Krishna Raadha Bhajan कृष्ण राधा भजन

राधे राधे राधे राधे, राधे राधे राधे राधे। राधे राधे राधे राधे, राधे राधे राधे राधे। तुही मेरा राम राधे तुही मेरी सिया राधे , तुही मेरा श्याम राधे, तुही मेरी राधे राधे।
राधे राधे राधे राधे, राधे राधे राधे राधे २ 🙏🙏
तुही मथुरा है राधे, वृन्दावन तुही राधे , गोकुल भी तुही राधे, द्वारका भी तुही राधे।
राधे राधे राधे राधे, राधे राधे राधे राधे २🙏🙏
गोपालों में तुही राधे ,गोपिओं में तुही राधे ,कान्हा के हर रास में तुही है राधे राधे।
राधे राधे राधे राधे, राधे राधे राधे राधे २🙏🙏
यमुना भी तुही राधे, कदम के छाओं तुही राधे , शयाम के जो ओठों से लगे ओ मुरली भी तुही राधे।
राधे राधे राधे राधे, राधे राधे राधे राधे २🙏🙏
हर रूप में तुही राधे, हर रंग में तुही राधे ,लाल, पीला , बैंगनी या फिर श्याम हो राधे राधे।
राधे राधे राधे राधे, राधे राधे राधे राधे २🙏🙏
सुदामा भी तुही राधे , मीरा भी तुही राधे ,अर्जुन को जो ज्ञान कराये वो वासुदेव भी तुही राधे।
राधे राधे राधे राधे, राधे राधे राधे राधे २🙏🙏
आदि है तुही राधे , अंत भी तुही राधे , वर्तमान ,भूत या फिर भविष्य भी तुही राधे।
राधे राधे राधे राधे, राधे राधे राधे राधे २🙏🙏
पुराणों में तुही राधे , ग्रंथो में तुही राधे , गीता के हर श्लोक में राधे राधे राधे राधे 🙏🙏
राधे राधे राधे राधे, राधे राधे राधे राधे २🙏🙏
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteVery nice ... Bhajan
ReplyDelete